बिलासपुर। बेलपहाड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की आरपीएफ जवानों द्वारा की जा रही जांच के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक युवक गांजा लेकर आ रहा है। जिसे टीम ने घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर जांच किया तो उसके पास से 12 किलो गांजा बरामद हुआ है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ब्रजराजनगर के सहायक उप निरीक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर बेलपहाड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में निगरानी के दौरान एक व्यक्ति राजकुमार भारत राम शर्मा निवासी- तारदेव मुंबई को पकड कर उसके बैग की जांच किया तो उसमें 12 पैकटों में कुल 12 किलो गॉंजा बरामद किया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये बेलपहाड आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया। जिससे आबकारी विभाग बेलपहाड द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर मामले को जॉंच में लिया है। वहीं जब्त गांजा की कीमत करीब 2,20000/- रुपए बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा ट्रेनों में मादक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं संलिप्तों की गिरफ्तारी बावत लगातार जांच चलाया जा रहा है। वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2024 में मंडल क्षेत्राधिकार अंतर्गत छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं उडीसा राज्य के सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों द्वारा अभी तक कुल 39 मामलों में 327 किलोग्राम अनुमानित कीमत 65 लाख रूपए से अधिक के गॉंजे की बरामदगी कर 41 संलिप्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई गई है। यह अभियान लगातार जारी है।
आरपीएफ ने ब्रजराजनगर प्लेटफार्म में पकड़ा दो लाख का गांजा
