रायगढ़। आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े स्वर्गीय जगदीश प्रसाद के छोटे बेटे गणेश अग्रवाल को जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी का अहम दायित्व दिया गया है। ढाई दशक पहले प्रादेशिक अखबार देशबंधु से मीडिया के क्षेत्र में काम करने के पहले गणेश अग्रवाल सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष बने उसके बाद व्यापारियों की संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स की रायगढ़ इकाई के सचिव बने उनका कार्यकाल चेंबर के लिए स्वर्णिम कार्यकाल रहा सचिव रहते व्यापारियों से वसूली करने वाले बहुत से वैट टैक्स से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की शिकायतें कर कार्यवाही करवाई वही ग्राहक सेवा में लापरवाही करने वाले बैंकों की नकेल कसने में भी गणेश अग्रवाल ने आशातीत सफलता पाई। चक्रधर बाल सदन में बेसहारा बच्चियों की शादी में गणेश अग्रवाल की भूमिका सबसे सराहनीय रही । बाल सदन में शादियों का भव्य रूप जो समाज देख रहा है उसमें पर्दे के पीछे गणेश अग्रवाल की भूमिका सराहनीय रही है। बाल सदन के बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए भी गणेश अग्रवाल ने पांच साल अनवरत कार्य किया वे बच्चों को नियमित योग सीखने जाया करते थे। 2005 में प्रिंट मीडिया से जुड़े रहने के बावजूद वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए लेखन का कार्य करते रहे। कलेक्टर छोडक़र राजनीति में आए ओपी चौधरी से प्रभावित गणेश अग्रवाल पिछले पांच सालों से भाजपा के पक्ष में अपनी पैनी कलम से लेखन का कार्य कर रहे साथ ही सोशल मीडिया में भाजपा के पक्ष में तर्कों के साथ लेखन करने वाले,पत्रकारिता की क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ जिला भाजपा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा से विधायक प्रत्याशियों की पक्ष में सोशल मीडिया के माध्यम से जबरदस्त तथ्यों के आधार पर जो भी पोस्ट किए वह आम लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। खासकर रायगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे ओपी चौधरी के पक्ष में सोशल मीडिया में गणेश अग्रवाल द्वारा जिस तरह पोस्ट किया गया उससे कांग्रेस में खलबली सी मची रही, ऐसा कुछ देखने को मिला था।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुशंसा और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन देव साय की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी है। गणेश अग्रवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और लेखन के धनी भी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उन्होंने अपनी एक पृथक छवि बनायी है। लंबे समय से वे भाजपा के पक्ष में भी लेखन का कार्य करते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में उनके समर्पण भाव का ही प्रदेश भाजपा ने उन्हें यह बड़ा इनाम दिया है और जिला मीडिया प्रभारी जैसे पद की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को जहां सम सामयिक मुद्दों की समझ है वहीं उन्हें मीडिया प्रभारी बनाये जाने से जिला भाजपा और मीडिया के बीच परस्पर सम्बन्ध को और अधिक जहां प्रगाढ़ता मिलेगी वही वह भाजपा के पक्ष को और अधिक मजबूती से रखेंगे।
चुभती लेखनी से कांग्रेस में खलबली मचाने वाले गणेश अग्रवाल बने जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी
