रायगढ़। 5 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री खेल अलंकरण समारोह का आयोजन कर विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमिट छाप छोडऩे वाले और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों और कोच को विभिन्न खेल अलंकरण के नाम से प्रदेश के सुशासन पुरुष के नाम से जाने जाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय ने अपने हाथों से सम्मानित कर खिलाडिय़ों के हौसलों को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
ज्ञात हो कि यह खेल अलंकरण समारोह प्रत्येक वर्ष होनी चाहिए थी, किंतु कोरोना की विपदा को छोड़ भी दिया जाए तो भी 3 वर्ष कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के पास इस आयोजन को करने के लिए सुरक्षित थे, किंतु उन्होंने युवाओं और खिलाडिय़ों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता और उनके हौसलों को एक बुलंदी प्रदान करने की आवश्यकता महसूस नहीं की और गत कांग्रेस सरकार ने विगत 5 वर्ष युवाओं के हौसलों और सम्मान को ताक पर रखकर बिता दिए! किंतु कहावत है ना कि युवाओं और बेरोजगारों के हितों को नजरअंदाज कर शासन करने वाला कोई भी राजा लंबे समय तक अपना राज नहीं बचा सकता! और हुआ भी वही युवाओं के आंखों की किरकिरी बना यह सरकार ताश के पत्तों की तरह भर भर कर गिर गई।
खैर अंत भला तो सब भला की कहावत को चरितार्थ करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं के उत्साह में यह काम विगत 14 मार्च 2024 को राजधानी रायपुर के हॉकी स्टेडियम में संपन्न किया इस अवसर पर रायगढ़ के लाल प्रियांशु चौधरी जिन्होंने वर्ष 2017, 2019, 2022 एवं 2023 में रोल बाल खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और 21 दिसंबर 2019 से 24 दिसंबर 2019 तक केरल के तिरुवनंतपुरम में अपनी आक्रामकता का परिचय देते हुए अपने छत्तीसगढ़ के टीम को रजत पदक दिलाने में टीम के एक सदस्य के रूप में अपनी पूरी भूमिका का निर्वहन किया इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें खेल गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रियांशु को इस खेल का प्रारंभिक परिचय से लेकर अब तक के मार्ग प्रशस्त करने वाले मार्गदर्शक मोहम्मद आबिद साबरी तथा रायगढ़ रोल बॉल एसोसिएशन के ऊर्जावान और समर्पित अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल के साथ अधिकांश सदस्य एवं साथी खिलाडिय़ों ने प्रियांशु चौधरी को बधाई दी, ज्ञात हो कि प्रियांशु चौधरी विमल चौधरी के सुपुत्र हैं।
प्रियांशु हुए सीएम के हाथों सम्मानित
