रायगढ़। जिले में खाद की कमी को लेकर एक के बाद एक किसानों का आंदोलन सामने आते जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर दुकानों में खाद डंप करके कुछ लोगों के द्वारा औने-पौने दामों में किसानों को बेचा जा रहा है। ऐसी ही एक शिकायत में तहसीलदर ने आज कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में यूरिया को ट्रक सहित जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह कापू तहसील के किसानों को औने-पौने दाम में यूरिया खाद बेचा जा रहा था। इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की बहुत जरूरत है ऐसे में तय मूल्य से अधिक रकम लेकर उन्हें यूरिया खाद बेचा जा रहा था। इस मामले की जानकारी मिलते ही तहसीलदार उज्जवल पांडे दोपहर 1 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होनें पाया कि बैजू गुप्ता उर्फ विजय कुमार एक ट्रक बड़ी मात्रा में यूरिया डंप करके रखा हुआ था। जिसके बाद कृषि विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रक को 580 बोरी यूरिया सहित जब्त करते हुए कापू थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त यूरिया खाद की कीमत 1 लाख 54 हजार 570 रूपये बताई गई है। आज के इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार उज्जवल पाण्डेय, विकासखण्ड स्तरीय उर्वरक निरीक्षक रामकुमार पटेल, एसयू खान एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गौरव महेश उपस्थित रहे।
आज दोपहर हुई इस कार्रवाई के पास गोदाम में डंप करके औने-पौने दामों में बेचने वाले अन्य बिचैलियों में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक लंबे अर्से से यहां किसानों से अधिक रकम लेकर उन्हें यूरिया खाद बेचा जा रहा है। कई लोग ऐसे भी है जो ग्रामीण इलाकों में मकान लेकर वहां यूरिया डंप करके रखे हुए हैं और चोरी छिपे उनके द्वारा यूरिया बेचा जा रहा है।
इधर किसान हो रहे परेशान
विदित रहे कि खरसिया ब्लाक के अलावा पुसौर ब्लाक के किसानों के द्वारा खाद की कमी को लेकर सडक़ में उतरकर आंदोलन करते हुए चक्कजाम किया जा चुका है। किसानों का कहना है कि पानी गिरने के बाद उन्हें समय पर अगर खाद उपलब्ध नही हो पाता है तो ऐसे में उन्हें फसल नुकसान होनें का डर सता रहा है। इस स्थिति में सोसायटी से उन्हें खाद नही मिल पाने के कारण वे ब्लैक में औने-पौने दाम में खाद लेने पर भी मजबूर हैं।
क्या कहते हैं तहसीलदार
कापू तहसीलदार उज्जवल पांडे दोपहर ने बताया कि आज दोपहर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान समुद्री कृषि सेवा केन्द्र में नीम कोटेड यूरिया 580 बोरी का भंडारण एवं वितरण करते हुए संस्था द्वारा उर्वरक आदेश 1985 के खण्ड 3(3) एवं खण्ड 28 का उल्लंघन करना पाया गया।
सामुद्री कृषि सेवा केन्द्र से 580 बोरी यूरिया खाद जब्त
कृषि व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
