रायगढ़। बारिश के इस मौसम में पर्यावरण संरक्षण का पुनीत कार्य करते हुए रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में वृहद पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य वृक्षारोपण महाअभियान टीम प्रमुख रामनंदन यादव व सहयोगियों के सानिध्य में जिले व शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। जिससे जुडक़र समाज के सभी उम्र के लोगों भी पौधारोपण व वृक्षारोपण कर रहे हैं साथ ही उसका संरक्षण करने का भी संकल्प ले रहे हैं।
वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि आज हमारे समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे इस महाअभियान से जुडक़र पौधारोपण व वृक्षारोपण कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इसका लाभ हमारी भावी पीढ़ी को निश्चित रुप से मिलेगा। जीवन में निरोग व दीर्घायु जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना नितांत जरुरी है।इसलिए समाज के लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण व वृक्षारोपण करें साथ ही उसका संरक्षण भी तभी भविष्य में हमारी भावी पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।
वृक्षारोपण महाअभियान टीम प्रमुख रामनंदन यादव के विशेष मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों ने विगत दिवस शहर के संजय मैदान राम भाटा वार्ड नं 3 के मुक्तिधाम में बेल, गुलमोहर, पीपल, नीम, छतवन, बेल, शीशम, सिंदूरा, 5-6 फिट के पेड़ इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया जिसमें मोहल्ले के वार्ड पार्षद प्रदीप विजय चंद्र राजूटोप्पो एवं अशोक श्रीवास्तव भीष्म सिंह एंजेल गुरुजी प्रदीप पांडे बृजेश सिंह एवं मोहल्ले वासियों का व वरिष्ठ अन्य व्यक्तियों की एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख रूप राम नंदन यादव संजू चौहान संदीप रामशरण आदि लोगों की प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
शहर के विविध क्षेत्रों में किया गया वृहद पौधारोपण, रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
