रायगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी के रायगढ़ आगमन को लेकर इन दिनों रेलवे विभाग के अधिकारियों का लगातार दौरा कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में शनिवार को दोपहर में अचानक बिलासपुर जोन के रेलवे जीएम आलोक कुमार अपने मातहात अधिकारियों के साथ स्टेशन पहुंचे और सीधे सभा स्थल कोड़ातराई जाकर निरीक्षण किया।
गौरतलब हो कि अगामी 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ आगमन होने वाला है। जिसको लेकर लगातार तैयारियों चल रही है। ऐसे में शनिवार को दोपहर करीब एक बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर आलोक कुमार रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डीआरएम प्रवीण पांडे, आरपीएफ आईजी मुनव्वर खुर्शीद, रेलवे पीसीओएम छत्रसाल सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। ऐसे में अचानक जीएम के रायगढ़ आने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मुस्तैद नजर आई। साथ ही रेलवे स्टेशन के चारों तरफ पुलिस बल तैनात हो गए थे, लेकिन जीएम आलोक कुमार ने प्लेटफार्म नंबर एक में उतरते ही स्टेशन का भ्रमण नहीं किया और तत्काल स्टेशन से बाहर निकले और आरपीएफ टीआई राजेश वर्मा के अगुवाई में कार में सवार होकर सीधे कोंड़ातराई हवाई पट्टी पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री के निर्धारित सभा स्थल पहुंचे जहां रेलवे अधिकारियों ने पूरी गहनता से करीब घंटाभर तक निरीक्षण किया। हालांकि सूत्रों की मानें तो यहां की व्यवस्था को देखकर रेलवे अधिकारी संतुष्ट नजर आए, साथ ही छोटी-मोटी खामियोंं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिए हैं। साथ ही वहां से वापस लौटने के बाद सीधे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन के जर्जर शेड को लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देश के बाद भी सही तरह से सुधार नहीं हो पा रहा है। जिससे पूरे दिन आसमान में बादल होने के कारण स्थानिय अधिकारियों में यह भय बना हुआ था कि कहीं बारिश हो जाएगी तो स्टेशन परिसर में पानी गिरते देख कहीं इनको फटकार न लग जाए, लेकिन जीएम व डीआरएम के उपस्थिति में बारिश नहीं हुई, जिससे स्थानीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
एक दिन पहले ही स्टेशन का हुआ था निरीक्षण
वहीं जोन के बड़े अधिकारियों के आने की जानकारी मिलते ही एक दिन पहले शुक्रवार को बिलासपुर रेल मंडल के एडीआरएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारियों ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। साथ ही एक और दो नंबर प्लेटफार्म में घूम कर सारी व्यवस्था को देखते हुए टूटे-फूटे फर्श, नलों में पानी सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का दौरा जब तक खत्म नहीं हो जाता, तब तक लगातार रेलवे अधिकारियों का आना-जाना लगा रहेगा। ऐसे में इन दिनों सुबह से लेकर देर रात तक प्लेटफार्म की साफ-सफाई पूरी जोर-शोर से किया जा रहा है।