जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2025-26 हेतु विभिन्न आयु वर्गों हेतु अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा की गई है जिसके अनुसार जिला क्रिकेट संघ द्वारा हाईस्कूल ग्राउण्ड पत्थलगांव में विभिन्न आयु वर्गो का ट्रायल रखा गया है. जिसके तहत 24 अगस्त 2025 को अंडर-14, 31 अगस्त को अंडर-19, 7 सितंबर 2025 को अंडर-23 व सीनियर तथा 14 सितम्बर 2025 को अंडर-16 आयु वर्ग का ट्रायल रखा गया है.
उक्त चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी. अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2011 से 31.08.2013 तक अर्थात जिन खिलाडिय़ों का जन्म 01.सितंबर 2011 व 31.08.2013 के बीच हुआ है वे ही भाग ले सकते है. इसी तरह अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2010 से 31.08.2012 के मध्य तथा अंडर-19 के लिए 01.09.2007 के बाद हुआ है वे ही उक्त चयन प्रक्रियाओं में भाग ले सकते है. चयन प्रक्रिया में शामिल खिलाडिय़ों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं एवम सीएससीएस द्वारा नियुक्त प्रवेक्षक के निगरानी में किया जाएगा. उक्त आयु वर्गों की चयन प्रक्रिया में शामिल होने हेतु खिलाडिय़ों का ऑनलाइन पंजीयन होना आवश्यक है. नए खिलाडिय़ों का पंजीयन शुल्क 1 हजार तथा पुराने खिलाडियों के 5 सौ रुपये निर्धारित है. जिन खिलाडिय़ों का पंजीयन नही हुआ है वे आवश्यक दस्तावेजों (पिछले 6 वर्षों की अंकसूची, आधार कार्ड जिसमें नवीनतम फोटो हो व जन्म प्रमाण पत्र सभी की मूल प्रति तथा 1 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, बैंक खाता) के साथ ट्रायल दिनांक तक पत्थलगांव स्टेडियम में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा कर ट्रायल में शामिल हो सकते हैं. ट्रायल के लिए प्रत्येक श्रेणी में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका पंजीकरण समय पर पूरा हो गया हो। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जशपुर के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त आयु वर्गों की चयन प्रक्रिया से खिलाडिय़ों का चयन कर सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा. शिविर के दौरान प्रदर्शन, फिटनेस व अभ्यास मैचो में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन कर जिले की टीम (अंडर-14, 16 व अंडर-19) का गठन किया जावेगा जो कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित विभिन्न क्रिकेट टूर्नामेन्ट में भाग लेगी. खिलाडिय़ो को स्वयं की क्रिकेट कीट व सफेद ड्रेस के साथ आना होगा. आवश्यक दस्तावेजों के साथ न आने पर चयन प्रक्रिया में शामिल नही किया जावेगा. ट्रायल दिनांक को खराब मौसम होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी मोबाइल नं. 9617311311 पर ली जा सकती है ताकि खिलाडिय़ो को असुविधा का सामना न करना पड़े. उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन जशपुर के मीडिया प्रभारी अफरोज खान ने दी।
24 अगस्त को पत्थलगांव में अंडर-14 क्रिकेट का ट्रायल
