जशपुरन्गर। जिले के काईकछार गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक पलट गया। कोलकाता से अनूपपुर जा रहा ट्रक स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गया। हादसे में ड्राइवर शाहबाज खान केबिन में फंस गया।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काईकछार के ग्रामीणों ने भी मदद की। हावड़ा निवासी 35 वर्षीय शाहबाज का पैर लोहे की सरिया में फंस गया था। तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया। रेस्क्यू में यातायात प्रभारी प्रदीप मिश्रा, एएसआई मनोज सिंह, आरक्षक विकास टोप्पो, रवि कुमार राम और नगर सैनिक रवि डनसेना ने अहम भूमिका निभाई। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद करने से न हिचकें। पुलिस या नजदीकी अस्पताल को तुरंत सूचित करें।
ट्रक पलटने से ड्राइवर केबिन में फंसा
3 घंटे की मेहनत से निकाला, अंबिकापुर रेफर
