रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने एनआर स्टील परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर किया भव्य आयोजन

रायगढ़। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने एनआर स्टील परिसर में एक गरिमामय एवं भव्य समारोह का आयोजन आज 15 अगस्त को किया गया। वहीं इस अवसर पर परिसर देशभक्ति के रंगों से सुसज्जित था और चारों ओर तिरंगे की शोभा देखते ही बन रही थी।
ध्वजारोहण से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसे एनआर समूह के प्रमुख एवं समाजसेवी नंदकिशोर, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल तथा अन्य सम्माननीय सदस्यों द्वारा सम्पन्न किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ साथ ही परेड भी किया गया इसके बाद उपस्थितजनों ने अनुशासित परेड की सलामी ली। सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने खड़े होकर इस ऐतिहासिक क्षण का सम्मान किया और वंदेमातरम् जय हिन्द के जयघोष से परिसर गुंजायमान हो गया।
विविध आयोजन
भव्य समारोह के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व, आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों के योगदान और वर्तमान समय में नागरिक कर्तव्यों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।वहीं देशभक्ति गीतों, प्रेरणादायक भाषणों और समाज सेवा के संकल्पों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत और नृत्य ने समारोह में विशेष रंग भर दिए।
परिसर में किया गया पौधारोपण
कार्यक्रम के उपरांत क्लब सदस्यों ने एनआर स्टील परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और स्वच्छ व हरित भारत के निर्माण में सामूहिक प्रयास की महत्ता पर बल दिया। यह आयोजन रोटेरियन विजय अग्रवाल एनआर के नेतृत्व में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी उपस्थितजनों ने उनके प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण
पौधारोपण अभियान: पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए क्लब सदस्यों ने परिसर में पौधारोपण किया। वृक्षारोपण में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी तरह सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देशभक्ति गीतों, कविताओं और बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्यों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। सामाजिक सेवा का लिए संकल्प: क्लब ने आने वाले महीनों में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में कई नई सेवा परियोजनाओं की घोषणा की साथ इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प है।वहीं समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का प्रण लिया और आगामी वर्ष को देश के विकास के लिए समर्पित करने का आह्वान किया। इसी तरह रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता केवल उत्सव मनाने का अवसर नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान का संकल्प है। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का प्रण लिया और आगामी वर्ष को देश के विकास के लिए समर्पित करने का आह्वान किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया, रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, रोटेरियन विजय अग्रवाल एनआर, रोट. डॉ. मनीष बेरीवाल, रोटेरियन सुशील रामदास, रोटेरियन अंकित अग्रवाल, रोटेरियन राहुल अग्रवाल, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, रोटेरियन मनीष गंगौर, रोट. सौरभ बट्टीमार, रोट. अर्चित अग्रवाल, रोट. शक्ति अग्रवाल,रोट. गौरव अग्रवाल, रोट. प्रतीक अग्रवाल, रोट. गौरव अग्रवाल (बीके), रोट. विनय अग्रवाल, रोट. नारायण अग्रवाल, रोट. अजय जिंदल, रोट. आशीष अरोड़ा, रोट. मुकेश अग्रवाल,रॉट.संदीप अग्रवाल नवदुर्गा,रॉट.अजय जैन,रोट. पंकज गोयल, रोट. मयंक केडिया, रोट. अंकुर अग्रवाल, रोट. आशीष मित्तल तथा अन्य सम्माननीय सदस्यगण।