रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास की अभिनव पहल से विगत दस वर्षों से लगातार बारिश के मौसम में शहर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग अत्यंत ही खुश हैं। और वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान की हृदय से सराहना करते हुए हर उम्र के लोग जुड़ भी रहे हैं।
वहीं वृक्षारोपण महाअभियान टीम के सदस्यों ने विगत दिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में टीम प्रमुख रामनंदन यादव के नेतृत्व में शहर के चक्रधर चौक में सभी राहगीरों को बेल तुलसी,लिली का फूल, टीकोमा,अमरुद का पौधा वितरित कर जन्माष्टमी पर्व मनाया। वहीं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की इस अभिनव पहल की पूरे शहर में सराहना हुई साथ ही राहगीर भी अत्यंत खुश होकर पौधे लिए व पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके मन में भी उत्साह जगा।
आइए हम मिलकर पौधारोपण करें
वहीं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास का कहना है कि हमारे वृक्षारोपण के महाअभियान में समाज के बड़ों के साथ-साथ छोटे – छोटे बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। जो भविष्य के एक अच्छी शुरुआत है। आइए हम सभी मिलकर पौधारोपण व वृक्षारोपण करें साथ ही उसका संरक्षण भी ताकि हमारा पर्यावरण अच्छा हो जिसका लाभ समाज के सभी लोगों को मिले।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की खुशी में किया गया पौधारोपण
रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
