खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धरा पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बिंदल परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है व्यास पीठ पर विराजमान सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री देशमुख वशिष्ठ जी महाराज द्वारा भागवत भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा यह कथा कन्या भवन में आयोजित की जा रही है।
श्रीमद् भागवत् पुराण हिन्दुओं के 18 पुराणों मे से 5 वॉ पुराण है, यह समस्त वेदों, शास्त्रों और उपनिषदो का सार है। श्रीमद् भागवत् जीवन को शांति एवं विनम्रता प्रदान करने वाला ग्रंथ है। इसके श्रवण मात्र से राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। कलयुग में श्रीमद् भागवत् कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य इस भवसागर से पार होकर मोक्ष को प्राप्त हो जाता है। भागवत् कथा श्रवण का फल सभी पुण्यों, तीर्थ स्थलों के दर्शन आदि से होने वाले पुण्य-लाभ से भी बढक़र इसलिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए एवं अन्य को श्रवण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
14 अगस्त गुरुवार को सुबह 10 बजे स्टेशन रोड पुरातन शिव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी, वही दोपहर 3 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसके प्रसंग इस प्रकार से है। देव प्रतिष्ठा, भागवत महात्म्य एवं सुखदेव आगमन होगा। 15 अगस्त शुक्रवार को विराट स्वरूप वर्णन एवं ध्रुव चरित्र। 16 अगस्त शनिवार को प्रहलाद चरित्र एवं गजेंद्र मोक्ष का वर्णन किया जाएगा। 17 अगस्त रविवार को वामन अवतार और श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नंदोत्सव के विषय मे बताया जाएगा, नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी विशेष तैयारी की जा रही है। 18 अगस्त सोमवार को प्रभु कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी व छप्पन भोग लगेगा, माखन चोरी की अद्भुत लीला का आनंद महाराज जी के श्रीमुख से होगी। 19 अगस्त मंगलवार को रुक्मिणी विवाह महोत्सव का शानदार प्रसंग देखने और सुनने को मिलेगा वही सुदामा चरित्र भी होगा। 20 अगस्त बुधवार को नव योगेश्वर संवाद, अवधूतोपाख्यान द्वादस स्कंध एवं कथा को विराम दिया जाएगा। 21 अगस्त को हवन, पूर्णाहुति एवं गौ दान होगा। आयोजक हजारीलाल मंगलचंद ताराचंद (एचएमटी) बिंदल परिवार खरसिया, संबलपुर, कटक रायपुर, द्वारा कथा आयोजित करवाई जा रही है। बिंदल परिवार के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बाटा गया है सभी श्रोताओं से निवेदन किया है कन्या विवाह भवन में 14 अगस्त से 20 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने सपरिवार अवश्य पधारे।
खरसिया में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देशमुख वशिष्ठ महाराज जी होंगे कथा व्यास
भागवत कथा का श्रवण करने सपरिवार पधारे-बिंदल परिवार
