खरसिया। ग्राम बड़े हल्दी में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला आज मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पुसौर श्रीमती हेमलता चौहान, छाया विधायक महेश साहू विशिष्ट अतिथि संभागीय कमिश्नर पंचायत हरिशंकर चौहान, बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा, बीडीसी मुक्तेश्वर पंडा कृषि सभापति, सरपंच जोगेन्द्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य डोल नारायण नायक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाइनल मैच टीम छिछोर उमरिया ने टीम मोहदी को हराकर जीता। मेन ऑफ द मैच कौशल सिदार 03 ओवर में हैट्रिक सहित 04 विकेट 11 रन टीम उमरिया और मेन ऑफ़ दी सीरीज रंजन टीम मोहदी 97 रन 06 विकेट को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमलता चौहान ने दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं दी और जीतने वाली टीम को बधाई दी। साथ ही हारने वाली टीम से निराश न होते हुए अगली बार दोगुनी क्षमता के साथ पुन: प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छाया विधायक महेश साहू ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। बड़े हल्दी गांव के सभी आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए इतना अच्छा मंच प्रदान किया है हारने और जीतने वाली दोनों टीमों सहित सभी टीमों को शुभकामनाएं कि वो अगली बार और अच्छा प्रयास करें। बडेहरदी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में प्रथम पुरस्कार – 30,000/- विपुल टैक्टर्स रायगढ़, द्वितीय पुरस्कार -15,000/- क्रिकेट समिति, मैन ऑफ द टूर्नामेंट रेंजर सायकल सरपंच ग्राम पंचायत बड़े हल्दी, द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति रही। ग्राम बड़े हल्दी में ग्रामीण स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष खीर सागर चौहान, सदस्य समीर साव, प्रशांत पंडा, योगेंद्र साव, नवीन गुप्ता, जीवन लाल गुप्ता, टीकेश्वर साव, चन्द्रकान्त साव, चुलेश्वर पटेल, मानसकर शर्मा, रोमित गुप्ता, सत्यम गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुमित शर्मा, गिरिजा शंकर, मकरध्वज गुप्ता आदि सदस्यों ने उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।



