रायगढ़। घरघोड़ा थाना पुलिस ने ग्राम छोटे गुमड़ा में बीते एक माह के भीतर हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 8.60 लाख रुपए की संपत्ति, जिसमें चोरी गई बोर पंप मशीन, चैनलिंग जालीतार और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर शामिल है, जब्त किया है।
पहली वारदात 21 जून की रात ग्राम छोटे गुमड़ा स्थित सामुदायिक बाड़ी में हुई थी, जहां से अज्ञात चोरों ने 5 एचपी की बोर पंप मशीन और चैनलिंग जालीतार चोरी कर ली थी। इस संबंध में प्रार्थी अरविंद पैंकरा (32 वर्ष), निवासी जरेकेला, थाना तमनार ने 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर धारा 303(2) बीएनएस कायम कर जांच शुरू की गई।
दूसरी चोरी की घटना 20 जुलाई की दरम्यानी रात ग्राम छोटे गुमड़ा के रोपणी उद्यान में सामने आई, जहां पोल खंभे तोडक़र 410 चैनलिंग जालीतार (कीमत लगभग 15,000 रु.) चोरी कर ली गई थी। इस पर प्रार्थी हरि प्रसाद सिदार (61 वर्ष) ने 21 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर धारा 303(2) बीएनएस कायम हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया। विश्वसनीय सूचना पर संदेही निर्मल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि 21 जून की रात अपने साथी पुष्कर एक्का के साथ ट्रैक्टर से सामुदायिक बाड़ी पहुंचकर बोर पंप मशीन और जालीतार चोरी कर लाया था। वहीं 20 जुलाई को अपने दो अन्य साथियों शिवा उरांव और सतीष उर्फ बबलू उरांव के साथ रोपणी उद्यान से चैनलिंग जालीतार चोरी कर छिपाकर रख दिया। अपराध धारा 303(2) बीएनएस में धारा 3(5)जोड़ी गई।
वहीं आरोपियों द्वारा संगठित तरीके से चोरी किए जाने पर धारा 112(1), 3(5) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने आरोपियों से 5 एचपी बोर पंप मशीन (कीमत 45,000 रु.), लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (बिना नंबर, कीमत 8 लाख रु.) तथा ट्रॉली में लोड चैनलिंग जालीतार (कीमत 15,000 रु.) बरामद कर जब्त किया है।
छोटे गुमड़ा में दो चोरियों का खुलासा
चार आरोपियों से 8.60 लाख का सामान बरामद
