रायगढ़। विगत 26 जून को लापता एक बालिका को पुलिस ने डभरा से दस्तायाब कर भगाने वाले युवक को पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र से एक बालिका विगत 26 जून को घर से लापता हो गई थी, जिससे परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच किया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि बालिका और लोचन खडिय़ा से दोस्ती होने की जानकारी मिली। जिससे पुलिस ने संदेही का डिटेल निकालकर उसके निवास में दबिश दिया तो वह नहीं मिला। जिससे पतासाजी में पता चला कि संदेही लोचन खडयि़ा को कोटमी, डभरा में देखा गया है। जिससे रविवार को पुलिस ने दबिश देकर गुम बालिका व संदेही को पकड़ कर थाना लाई और बालिका ने बताई कि लोचन खडिय़ा शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया है। जिससे पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद धारा 366, 376 आईपीसी, 4 पॉक्सो एक्ट जोड़ कर आरोपी लोचन खडिय़ा और राजेंद्र पिता नवरत्न खडिय़ा 21 वर्ष निवासी जामपाली थाना कोतरारोड को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा है।