रायगढ़. सोमवार को सुबह दो ट्रेलर में आमने सामने भिडं़त होने से एक चालक को गंभीर चोट लगने से अस्पताल पहुंचते तक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिला के नदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलाई निवासी मंदीप कुमार यादव पिता सौदागर यादव (25 वर्ष) विगत कई माह से ओडिशा के रंजन नायक का ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 एन-1864 को चलाता था, जिससे रविवार को ओडिशा से कोयला लोड कर तमनार के जिंदल प्लांट आया था, जहां खाली करने के बाद सोमवार को दोपहर में खाली गाड़ी लेकर ओडिशा जाने के लिए निकला था, इस दौरान तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम खुरुसलेंगा मेन रोड से अपनी रफ्तार में जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रही ट्रेलर क्रमांक ओडी-16 जी 3873 से इसकी आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे मंदीप यादव को गंभीर चोट लगने से वाहन में ही फंस गया था, ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तमनार पुलिस को सूचना दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजे, साथ ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, इससे मंदीप यादव का भाई तत्काल उसे लेकर दोपहर करीब तीन बजे मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंच, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। वहीं मर्ग डायरी तमनार थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
दोनों वाहन हुआ क्षतिग्रस्त
इस संंबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण टक्कर होने से सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते सामने वाहन का चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन मंदीप यादव ट्रेलर में ही फंस गया था, जिसे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है।
दो ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत
तमनार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
