गुरु गोबिंद सिंघ जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज 5.30 बजे सिक्ख समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। जो जंजघर से निकलकर न्यू मार्केट, सुभाष चौक,स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, गौशाला होते हुए जोहल पैलेस लक्ष्मीपुर होते हुए रेड क्वीन में समापन हुआ। इस दौरान समाज के महिला-पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। साथ ही समाज के लोगों द्वारा जगह करतब भी दिखाया गया।