रायगढ़. एक युवक विगत चार दिनों से घर से लापता हो गया था, जिसकी सोमवार को दूसरे गांव के खेत में फांसी पर लटकी सड़ी-गली हालत में लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरभाठा निवासी प्रदीप यादव पिता रथराम यादव (26 वर्ष) का बड़ा भाई अपने परिवार के साथ जूटमिल थाना क्षेत्र के टिकरापारा में किराए के मकान में रहकर रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में 10-12 दिन पहले प्रदीप भी अपने भाई के साथ काम करने के लिए रायगढ़ आया था और राईस मिल में भूषा भरने का काम कर रहा था। इस दौरान विगत चार दिन पहले प्रदीप घर से बगैर बताए कहीं लापता हो गया, इस दौरान उसके परिजन उसके फोन पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद बताया, जिससे अपने जान-पहचान व रिश्तेदारी में लगातार तलाश कर रहे थे, लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला। ऐसे में सोमवार को सुबह करीब सात बजे ग्राम सांगीतराई निवासी एक ग्रामीण अपना खेत घुमने के लिए डीपापारा गया, जहां उसे स्मैल आने पर पेड़ के पास गया तो वहां सड़ी-गली हालत में नीम पेड़ में रस्सी से लकटी एक लाश दिखाई दी, जिससे इसकी सूचना गांव के कोटवार को दिया, तो कोटवार ने जूटमिल पुलिस को सूचना दिया, ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक प्रदीप के जेब की तलाश किया तो उसमें उसका मोबाइल मिला जो पानी पडऩे से खराब हो चुका था, ऐसे में पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए मोबाइल का सीम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाला और उसमें से नंबर लेकर पता किया तो उसका का नाम प्रदीप यादव बताया गया जो रायगढ़ में अपने बड़े भाई के पास रहता था। ऐसे में पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के भाई को दिया तो उसने उसके हाथ पर बने टैटू व कपड़े से पहचान किया, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहंीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला लग रहा है, लेकिन अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फांसी पर लटकते मिली युवक की सड़ी-गली लाश
चार दिन से घर से लापता था युवक
