रायगढ़। गुजराती होटल के संचालक राजेश ठक्कर मीना की माताश्री श्रीमती वसंत बेन ठक्कर (पत्नी स्व. विश्राम मेघ ठक्कर) का सोमवार को शाम निधन हो गया है। श्रीमती वसंत बेन जी ठक्कर बहुत ही धार्मिक और दयालु महिला थी। वे हमेशा गरीबों और जरूरत मन्दों को भोजन कपड़ा का दान करते रहती थी। श्रीमती वसंत बेन जी ठक्कर राकेश ठक्कर की माता और अधिवक्ता देवांशू ठक्कर, ओम ठक्कर और सोमेश ठक्कर की दादी मां थी। उनके निधन से दारोगापारा क्षेत्र और परिचितों में शोक व्याप्त है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। श्रीमती वसंत बेन जी ठक्कर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान काली बाडी दारोगापारा से कया घाट मुक्ति धाम के लिए 22 जुलाई को सुबह 09 बजे निकाली जाएगी।
वसंत बेन ठक्कर का निधन

By
lochan Gupta
