रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में एनएसएस सी सर्टिफिकेट परीक्षा दिलाने के लिए पहुंचे युवा छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था क्योंकि उनके बीच युवा आईपीएस ऑफिसर रायगढ़ के सीएसपी मयंक मिश्रा पहुंचे थे जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मार्ग बताने के साथ-साथ उन्हें अपने जीवन में एक सफल इंसान बनने के लिए कर्तव्य उत्तरदायित्व का भी बोध कराया।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘सी प्रमाण पत्र’ परीक्षा के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव तरुणधर दीवान के विशेष आग्रह पर आईपीएस मयंक मिश्रा विश्वविद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। विदित हो कि रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों हेतु ‘सी’ सर्टिफिकेट साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर चयनित स्वयंसेवकों ने उत्साह, आत्मविश्वास एवं पूर्ण प्रतिभा के साथ साक्षात्कार में सहभागिता की। यह साक्षात्कार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया एवं कुल सचिव डॉ. तरुण धर दीवान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक (रा.से.यो.) डॉ. श्रीमती रविन्द्र चौबे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। साक्षात्कार समिति में जांजगीर जिला समन्वयक प्रो. बी. के. पटेल एवं रायगढ़ जिला समन्वयक भोजराम पटेल द्वारा स्वयंसेवकों का मूल्यांकन किया गया।
इस साक्षात्कार में कुल 41 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सभी स्वयंसेवक विभिन्न स्तरों पर चयनित होकर विश्वविद्यालय साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए थे। स्वयंसेवकों द्वारा साक्षरता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, सामाजिक जागरूकता, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों सहित अन्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमों पर आधारित अपनी-अपनी प्रोजेक्ट फाइल प्रस्तुत की गई तथा अपने अनुभव साझा किए गए। सभी स्वयंसेवकों ने अनुशासन, सेवा भावना एवं आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार समिति द्वारा स्वयंसेवकों के कार्य, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दायित्व के प्रति उनके समर्पण की सराहना की गई।
इस अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने तथा संघ लोक सेवा आयोग युपीएससी जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं सहित राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर आईपीएस मयंक मिश्रा सीएस पी रायगढ़ द्वारा प्रेरक मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही युवाओं के मन में उठ रही विभिन्न जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान कर उन्हें समाधान प्रदान किया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं को हर संभव संतुष्ट करने का प्रयास किया भी गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आईपीएस मयंक मिश्रा ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, ईमानदारी एवं सेवा भाव के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। अंत में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की ओर से आइपीएस मयंक मिश्रा जी का साल एक श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठक भोजराम पटेल ने करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मंत्र ‘नाट मी बट यू’ को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक प्रयास सिद्ध हुआ।
आईपीएस मयंक मिश्रा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को किया प्रेरित
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय पहुंच कर युवाओं से हुए रूबरू, विश्वविद्यालय में रा.से.यो. ‘सी’ सर्टिफिकेट साक्षात्कार आयोजित



