रायगढ़। कोयला परिवहन में लगातार घट रही भाड़ा दरों को रोकने और उचित वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ ने साईं मंदिर परिसर में आज एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की,जिसमें लगातार ट्रांसपोर्टर के द्वारा लगातार हर उद्योग का भाड़ा कम किया जा रहा है,आज महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है और रायगढ़ के ट्रांसपोर्टर द्वारा लगातार भाड़ा को कम किया जा रहा है,ऐसे में गाड़ी मालिकों का गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
रायगढ़ जिला टेलर मालिक कल्याण संघ के बताया कि बढ़ती महंगाई, ईंधन व रख-रखाव लागत के बावजूद भाड़ा दरों में गिरावट आ रही है, जिससे हजारों गाड़ी मालिक की आमदनी पर सीधा असर पड़ा है। जिसके खिलाफ यह बैठक एक निर्णायक कदम के रूप में बुलाई गई था।
बैठक में लिये गये मुख्य निर्णय
नवीन संतुलित भाड़ा दरें ट्रांसपोर्टों यूनियन की गाडिय़ों को देना होगा। संघ ने घोषणा की कि 26 जुलाई से पिछले 2 साल से निर्धारित यूनियन भाड़ा यूनियन की गाडिय़ों को देना होगा,नहीं तो यूनियन ने एक वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।
गिरते भाड़ा को रोकने लामबंद हुआ ट्रेलर मालिक संघ
वृहद आंदोलन की चेतावनी
