रायगढ़। भारतमाला रोड परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों से बैटरियां और अन्य उपकरण चुराने वाले दो सगे भाइयों को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के सामान और बिक्री की नकदी राशि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी उक्त निर्माण कंपनी में पूर्व से कार्यरत थे और परियोजना स्थल की पूरी जानकारी होने से चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी कर्मचारी प्रदीप सिंह, निवासी सरसतपुर (जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) वर्तमान में प्रेमनगर कॉलोनी, धरमजयगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन भोपाल द्वारा सीमावर्ती उरगा (कोरबा) से पत्थलगांव (जशपुर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत ग्राम सिसरिंगा में निर्माण स्थल पर खड़ी मशीनों से चोरी हुआ रहा है, जिससे एक्सवेटर व डोजर से 30 जुलाई की रात आठ नग बैटरी, चार जीवो ग्रीन बेल्ट व दो सेंट्ररिंग प्लेट चोरी हो गई, जिसकी कीमत करीब 62,000 रुपये बताई गई। पीडित की शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी कुलदीप दाहिया व अन्य के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस आरोपी कुलदीप दाहिया को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई जिसमें उसने कबूल किया कि उसने अपने छोटे भाई प्रिंस दाहिया के साथ मिलकर कुल आठ बैटरियों में से छह बड़ी व दो छोटी बैटरियां, चार बेल्ट और दो लोहे की प्लेट चुराई थीं। आरोपी ने यह भी बताया कि छह बड़ी बैटरियां उसने 10,000 रुपये में मेन रोड पर गुजरने वाले ट्रक चालकों को बेच दीं। इस रकम में से 1,000 रुपये अपने भाई प्रिंस को दिए और शेष 9,000 रुपये खुद खर्च कर दिए जिनमें से 7,000 रुपये खाने-पीने में उड़ाए गए। एक से अधिक आरोपी होने धारा 3(5)बीएनएस जोड़ा गया है।
धरमजयगढ़ पुलिस ने कुलदीप पिता श्यामलाल दाहिया (27 वर्ष) व प्रिंस पिता भगवान दीन दाहिया (22 वर्ष), हाल मुकाम ग्राम सिसरिंगा धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर कुलदीप से दो बैटरी, चार बेल्ट, दो लोहे की प्लेट और 2,000 रुपये नकद व प्रिंस दाहिया से 1,000 रुपये बरामद किया है।
भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी की बैटरी, बेल्ट और नकदी बरामद
