जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के दो गांवो में बिजली गिरने से एक वृद्ध की मृत्यु हो गयी है, वहीं एक युवती एवं एक तरुणा घायल बताई जा रही है, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में जारी है। घटना के संबंध में अब तक जो जानकारी मिली है उस अनुसार ग्राम पंचायत बाम्बा और ग्राम पंचायत पसिया (लौहघुटरी) में दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अचानक भारी बारिश के बीच गरज चमक के साथ बिजली कौंधा, जहां ग्राम पंचायत बाम्बा की मीरा बाई पति छत्तर साय जाति कंवर 60 साल की मृत्यु हो गयी। वहीं बगल गांव ग्राम पंचायत पसिया के लौहघुटरी ग्राम में इसी दरम्यान गाज गिरने की खबर है, जहां रितु बाई पिता अजय राम 25 वर्ष जाति नागवंशी व कविता पिता शिवलाल 11 वर्ष चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें बगीचा अस्पताल लाया गया है, और डॉक्टरों द्वारा इलाज जारी है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं पिछले 5 दिनों से जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हैं, वहीं अब गाज गिरने से हो रही मौतें भी चिंता का सबब बन रही हैं।
आसमानी गाज गिरने से एक की मौत, दो झुलसे

By
lochan Gupta
