धरमजयगढ़। सायकल से बाजार जा रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार से आ रही बस ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी कालोनी निवासी मनोरंज दास रविवार को सुबह करीब 11 बजे घर से सायकल लेकर बाजार के लिए निकला था, इस दौरान धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग पर पहुंचा ही था कि बिलासपुर से जशपुर जा रही हनुमान बस के चालक ने बस को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक शराब के नशे में था और वाहन अनियंत्रित ढंग से चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी जिसे देख बस चालक ने बस को थाना के पास खड़ी कर फरार हो गया, वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। ऐसे में पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाकारित बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
हनुमान बस की ठोकर से सायकल सवार बुजुर्ग की मौत
