धरमजयगढ़। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने की तमाम कवायद के बावजूद अवैध कारोबार को बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है। एक तरफ इसके सामाजिक दुष्प्रभाव प्रभाव सामने आ रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इन दिनों जुआ, सट्टा और इसके साथ अवैध खनन के मामले में छाल क्षेत्र को अगर जिले में अवल्ल दर्जे पर होना कहें तो कोई अतिशयोक्ति इसलिए नहीं होगी क्योंकि इस क्षेत्र में जेसीबी मशीन से लेकर पीसी मशीनों से अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है और शायद जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ भरी बरसात में छाल थाना क्षेत्र के कुरकुट नदी बारभौना में जेसीबी मशीन से तो वहीं कुकरी चोली के जोबी पारा में पी सी मशीन लगाकर रेत के अवैध कारोबार को स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम तौर पर अंजाम दिया जा रहा है।
वहीं, अगर गौर करें जुआ बाजार पर तो यह कारोबार रात के अंधेरे से निकलकर अब दिन के उजाले में अपने पांव पसारते हुए नजर आ रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन के भय से काफी दूर अब चौक चौराहों से आगे बढ़ कर यह मेला क्षेत्र में अपनी गहरी पैठ बना चुकी है। क्षेत्र में इन दिनों भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा को लेकर स्थानीय श्रद्धालु गांव गांव में रथ यात्रा का पर्व मना रहे हैं। लेकिन इस पर्व पर इन दिनों क्षेत्र में जुआ, सट्टा अपना स्वरूप बदल खुदखुडिया जुआ के रूप में विस्तार ले रहा है। जहाँ मेले में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे खुदखुडिया के खेल से युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित हो रही है।जबकि जिले के संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए अपने थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही कर पुलिस की छवि बरकार रखने की बात कही गई है।
छाल क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा रेत खनन और जुआ का कारोबार
