रायगढ़। जिले में अपराध की घटनाओं पर नजर रखने और आरोपियों की पहचान के लिए रायगढ़ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले दो दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 7 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
पुलिस ने जुलाई माह से इस अभियान की शुरुआत करते हुए व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मकान या दुकान में लगे कम से कम एक कैमरे का रुख सडक़ की ओर करें, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सके और अपराधों की रोकथाम में मदद मिले। इस जनजागरूकता अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं, और इसी का नतीजा है कि अब लोग इस अभियान से जुड़ते जा रहे हैं। दो दिनों के भीतर लगाए गए कैमरों में 4 कैमरे रामनिवास टाकीज चौक, 2 कैमरे सरला विला रोड, और 1 कैमरा चक्रधर नगर चौक के पास एक ज्वेलर्स दुकान के सामने सडक़ की ओर फोकस किया गया है।
अगस्त में होगा सम्मान
बताया जा रहा है कि पुलिस का यह अभियान पूरे एक माह तक चलेगा और इसमें लगातार व्यवसायियों से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। ताकि शहर की अधिकांश सडक़ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो। इसके बाद सुरक्षा जागरूकता अभियान से जुडऩे वाले सभी लोगों को पुलिस द्वारा अगस्त माह के पहले सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा।
अपराध रोकने में मिलेगी मदद
डीएसपी सुशान्तो बनर्जी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार चलेगा और यह हर किसी को एक कैमरे का फोकस सडक़ों पर करना चाहिए। इससे अपराध रोकने में मदद मिलेगी। डीएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े।
पुलिस का सीसीटीवी अभियान, 2 दिनों में लगे 7 सीसीटीवी कैमरे
कैमरों का सडक़ पर रहेगा फोकस, आरोपियों की पहचान के लिए यह अभियान
