रायगढ़. एक बुजुर्ग ग्रामीण सुबह टहलने के लिए निकला था, जो रेलवे लाइन से होकर आ रहा था, इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरयादादर-गोपालपुर निवासी प्रभुनाथ देवांगन पिता माखनलाल देवांगन (50 वर्ष) रोज की तरह शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे टहलने के लिए घर से निकला था, इस दौरान पैदल चलते-चलते वह कोतरलिया की तरफ चला गया और उधर जंगल में पुटू उठाने लगा, इसके बाद रेलवे लाइन से होकर अपने घर लौट रहा था, इस दौरान इस दौरान कोरलिया और कोरियादादर के बीच पहुंचा था तभी किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो सुबह करीब 11.30 बजे घटना की सूचना पुलिया को दिया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर अज्ञात में पंचनामा दर्ज करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो उसकी पहचान प्रभुनाथ देवांगन के रूप में हुई, इससे घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया गया, और शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुटू के लालच में जंगल की तरफ निकल गया होगा और लौटते समय यहा हादसा हो गया, हालंाकि मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रेलवे लाइन के पास मिला ग्रामीण का शव
