रायगढ़। एक बुजुर्ग महिला बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी का शिकार हो गई। रायपुर के युवक ने ब्याज में ज्यादा रकम मिलने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
तुर्कापारा की रहने वाली रूकमणी देवी 74 साल सिलाई कर कुछ रुपए इक्_ा की थी। साल 2020 में वह पंजाब बैंक खुद के द्वारा जमा किए गए रुपए को जमा करने पहुंची। तब पीएनबी बैंक के मेट लाईफ के मैनेजर निकेश कुमार पांडेय निवासी वीर सावरकर नगर हिरापुर टाटीबंध रायपुर ने उसे बताया कि मेट लाईफ कंपनी में 2-5 साल के लिए एक मुस्त रकम जमा करने पर ज्यादा ब्याज मिलता है। तब वह उसके झांसे में आ गई और 29 जून 2020 को बीमा पॉलिसी के नाम पर रूकमणी 2 लाख का चेक उसे दी। निकेश ने कुछ कागजात में हस्ताक्षर कराकर 8-10 दिनों के बाद रूकमणी के घर जाकर बीमा से संबंधित पॉलिसी दिए।
फर्जी पॉलिसी तैयार किया गया
पांच साल पूरे होने के बाद 12 जून 2025 को रूकमणी बैंक पहुंचकर वहां बैठे बैंककर्मी को पॉलिसी का बॉड पेपर दी, तो बैंककर्मी ने बताया कि रूकमणी देवी अग्रवाल के नाम पर कोई बीमा पॉलिसी नहीं है। उसने बताया कि यह पॉलिसी बॉड पेपर फर्जी तैयार किया गया है।
बंद कर दिया मोबाइल
तब रूकमणी ने निकेश को मोबाइल पर कॉल किया और अपना रुपए वापस मांगी, तो निकेश ने पेपर में कुछ गलती होना बताकर रायगढ़ आकर रुपए वापस करने की बात कही और उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया। कई बार कॉल करने के बाद भी उसका मोबाइल बंद मिला, तो रूकमणी समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई है। जिसके बाद उसने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
बीमा पॉलिसी के नाम पर 2 लाख की ठगी
5 साल बाद पता चला बैंक में उस नाम की पॉलिसी नहीं, रायपुर के युवक ने की धोखाधड़ी
