रायगढ़। जिले में एक युवक की लाश घर के बाहर आंगन में मिली है। उसके सीने पर चोट के निशान मिले है। सिलबट्टा से उस पर वार किया गया है। हत्या की वजह साफ नहीं है। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, उसकी पहचान डोलेसरा पंचायत के ग्राम कठरापाली निवासी ओमप्रकाश कुर्रे (30) के रूप में हुई है। परिजनों को उसका शव आज सुबह करीब 6 बजे घर में आंगन में पड़ा मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। फॉरेंसिंक टीम भी जांच में भी पता चला कि, सीने पर सिलबट्टा से हमला किया गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। घटना के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। इस मामले में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि, संभवत: युवक की हत्या की गई है। सिलबट्टा पास में पड़ा मिला। करीब 4-5 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।