रायगढ़। श्री चैतन्य स्कूल अमेरिका की एनएसएस अंतरिक्ष प्रतियोगिता 2024 में 11वीं बार विश्व चैंपियन बना। इस प्रतियोगिता में 28 देशों ने भाग लिया। इसमें श्री चैतन्य के विद्यार्थियों ने भारत को नंबर 1 स्थान पर पहुंचाया। श्री चैतन्य की निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि एनएसएस की ओर से 3 नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई। इनमें से 2 नकद पुरस्कार भी श्री चैतन्य ने लगातार दूसरी बार ही जीते। इस अवसर पर श्री चैतन्य की निदेशक श्रीमती सीमा ने यह भी कहा कि अब तक किसी अन्य स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है। इसी प्रकार 7 परियोजनाओं के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,11 परियोजनाओं के लिए द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,15 परियोजनाओं के लिए तृतीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,29 परियोजनाओं के लिए सम्माननीय उल्लेख, कुल 62 परियोजनाएं केवल श्री चैतन्य ने ही हासिल कीं। उन्होंने यह भी बताया कि जीती गई इन 62 परियोजनाओं में श्री चैतन्य के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और सफलता हासिल की। इस संदर्भ में श्री चैतन्य की निदेशक श्रीमती सीमा ने बताया कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार की बात हो या फिर सम्मानित परियोजनाओं की संख्या की बात हो या विजेताओं की संख्या की बात हो या फिर प्राप्त नकद पुरस्कारों की बात हो, भारत सहित विश्व में कोई भी श्री चैतन्य के परिणामों के आसपास भी नहीं है। यहां तक कि विद्या संस्था भी श्री चैतन्य के परिणामों के आसपास भी नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने श्री चैतन्य को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिलाने के लिए सभी विद्यार्थियों,उनके अभिभावकों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई दी। रायगढ़ के श्री चैतन्य टेक्नो के प्रिंसिपल डी.श्रुति ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पूरे विश्व से इस सम्मेलन में सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा लिया हैं जिसमें हमारे ब्रांच के आठ बच्चों को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिला व हमारे छात्रों ने अपने बनाये मॉडल प्रस्तुत किए साथ ही पूरे भारत मे आगामी होने जा रही नासा प्रतियोगिता मे अपने नवीन विचारों के साथ छात्र छात्राओ को भाग लेने के लिए प्रेरित किया ये हमारे लिये अत्यंत गर्व की बात हैं।