रायगढ़। जिले में बिजली विभाग का लाइनमैन बाइक समेत पुल से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। रात में काम से वापस घर लौट रहा था, तभी हादसा हो गया। घटना छाल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती खरसिया निवासी ईश्वर शरण पांडे (45) बिजली विभाग के एडू फिटर में लाइनमैन के पद पर पदस्थ था। हर दिन की तरह वो रविवार को अपनी बाइक से काम पर गया था। रात में काम खत्म कर बाइक से घर की ओर निकला था।
इसी दौरान पुराने पुल पर रेलिंग नहीं होने से वो बेकाबू होकर बाइक समेत पुल के नीचे गिर गया। इससे उसे गंभीर चोट आई। घटना के बाद जब आसपास के लोगों को जानकारी हुई, तो मामले की सूचना बिजली विभाग और पुलिस को दी। पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। ईश्वर शरण पांडे को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के लिए जुट गई है। वहीं, सोमवार सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस पुल के रास्ते को बंद करने के साथ ही मुआवजा राशि देने की मांग की। जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस और पीडब्लूडी सेतु निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।्र उन्हें अधिकारियों ने बताया कि, यह पुल चलने लायक नहीं है। इसे बंद करने कहा जा चुका है। बाद में पुल के दोनों ओर मिट्टी डालकर रास्ते को बंद किया जा रहा है। जिसके बाद वहां का माहौल शांत हुआ।
बाइक समेत पुल से गिरा लाइनमैन, मौत
पुराने पुल पर रेलिंग नहीं होने से हादसा
