सारंगढ़। जिला सारंगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय रामनवमी बड़े भजन मेला साराडीह कार्यक्रम में भूमि पूजन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने की वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला भाजपाध्यक्ष ज्योति पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवन मिश्रा, अजेश अग्रवाल, पुनीत राम चौहान, टीकाराम पटेल,पवन देवांगन मनोज जायसवाल, मनोज मिश्रा, विजय शर्मा के साथ ही साथ अन्य भाजपाई पहुंचे हुए थे। अतिथियों के स्वागत उपरांत भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।जहां मंच को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि हमारा लक्ष्य और उद्देश्य जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को स्वच्छ, समृद्ध और विकसित बनाना है। साथ ही जनता को हर वह सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके प्रति उन्होंने भाजपा को जिले में स्पष्ट बहुमत से चुना है, और इस उद्देश्य को पूरा करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारा प्रयास सदैव निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में विकास के जितने कार्य हुए हैं वह सभी भाजपा की सरकार में हुआ है। जब से छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री पद को संभाला है तब से आज तक करोड़ से अधिक की राशि इस जिले में विकास कार्यों के लिए प्राप्त हो चुकी है।इससे पहले भी जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में थी तब भी करोड़ों के विकास कार्य कराए गए थे। क्षेत्र में पानी टंकी का निर्माण, रोड़ का निर्माण, गौरव पथ, हाई मास्क लाइट, तालाबों का सौंदरीकरण, सडक़ों का डामरीकरण और साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों से अधिक बेघर लोगों को घर मुहैया कराया गया है। मंच को भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अजेश अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
रामनामी भजन मेला में पहुंचे सांसद राठिया व संजय पांडे
