रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेज के जंगलों में विचरण करने वाले 31 हाथियों के दल का एक वीडियो सामने आया है। हाथियों के दल ने लारीपानी के अलावा चिल्कागुडा गांव के किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की टीम हाथियों के इस दल पर निगरानी बनाये हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के जंगलों मेें इन दिनों धरमजयगढ़ वन मंडल में ही कुल 152 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल में 36 नर हाथी, 77 मादा हाथी के अलावा 39 शावक शामिल है। धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा रेंज में 31 हाथियों के दल का एक और वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है हाथियों के इस दल को दो दिन पहले लारीपानी गांव के पास सडक़ पार करते हुए देखा गया था इस दौरान काफी समय तक सडक़ के दोनो ओर वाहनों के पहिये कुछ समय तक के लिये थम गए थे। रविवार की दोपहर चिल्कागुडा गांव में 31 हाथियों को एक किसान के खेत में फसलों को खाते हुए देखा गया और इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि धान की फसलों को खाने के बाद हाथियों का यह दल कुछ देर पश्चात वापस जंगलों में चला गया। बहरहाल लैलूंगा रेंज में 31 हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग की टीम इस दल पर नजर बनाये हुए है और हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार मुनादी कराकर गांव के ग्रामीणों को किसी भी कार्य के सिलेसिले में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की जा रही है।
49 किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में विचरण करने वाले 152 हाथियों ने अलग-अलग गांव में कुल 49 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है जिसमें उदउदा में 05, लारीपानी, चिल्कागुडा में 18, कडेना में 03, चिडोडीह में 07, कांसाबहार में 01, बेहरामार में 01 के अलावा पुरूंगा में 14 किसानों के धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।
भालूपकना के जंगल में 22 हाथियों का दल
31 हाथियों के दल के अलावा लैलूंगा सब डिविजन के भालूपकना के जंगल में भी 22 हाथियों का दल है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले यह दल रोड क्रॉस कर बाकारूमा रेंज में चला गया था। दोनों ही दल पिछले करीब 15 दिनों से लैलूंगा सब डिविजन में विचरण कर रहे हैं। रात के समय खेतों तक पहुंचकर फसल नुकसान कर रहे हैं।
गांव में करा रहे मुनादी
लैलूंगा सब डिविजन एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि रविवार को हाथियों ने कुछ ग्रामीणों की फसल को नुकसान किया है, जिसका आकलन कराया जा रहा है। चिल्कागुड़ा, लारीपानी, अमापली समेत आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है।
जिले के जंगलों में 152 हाथी कर रहे विचरण
लैलूंगा के खेत में दिखा 31 हाथियों का दल
