रायगढ़। जिले में एनएसयूआई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी से एनएसयूआई के पदाधिकारी और अन्य कांग्रेसी शांतिपूर्वक निकलकर एसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में गेट वेल सून का कार्ड रखा हुआ था। कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में डीएसपी और पुलिस अधिकारियों को गुलाब का फूल भेंट किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व पार्षदगण मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें घायल किया गया। सारा घटनाक्रम भाजपा की सरकार की कांग्रेस पार्टी के प्रति नफरत को दर्शाती है।