रायगढ़। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने बताया की छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार 23 वीं मिनी और सब जूनियर (यू-11&यू-13) राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर बैडमिंटन संघ द्वारा आगामी 2 नवंबर से 5 नवंबर 2024 तक रायपुर में कराया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (यू-11&यू-13) बालक एवं बालिका एकल वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2024 को चक्रधर क्लब रायगढ़ में दोपहर 03:00पीएम बजे से कराया जायेगा। एंट्री देने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक है। वहीं प्रतियोगिता योनेक्स फैदर शटल कॉक से खेली जाएगी एवं जिसके लिए एकल हेतु यू-11 को 200/- रुपये और यू-13 को 300/- रुपये एंट्री शुल्क निर्धारित है। इसके अतिरिक्त जिले के खिलाडी जो राज्य बैडमिंटन संघ से पंजीकृत है उनको जिला संघ को 200/- रुपये वार्षिक पंजीयन शुल्क के रूप में देना होगा। विजेता खिलाडी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मैन ड्रा में एंट्री मिल सकेगी एवं अन्य इच्छुक खिलाडी क्वालीफाइंग के लिए अपनी एंट्री भेज सकेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को वार्षिक पंजीयन शुल्क छ.ग. बैडमिंटन संघ को प्रतियोगिता से पूर्व 220/- रुपये देना अनिवार्य है जो संघ की वेबसाइट के माध्यम से भी की जा सकती है। नयी क्च्रढ्ढ ढ्ढष्ठ बनाने हेतु फॉर्म के साथ रुपये 3000 की डीडी निवार्य की गयी है और ऐज वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा के फॉर्मेट में ही मान्य है। वहीं एंट्री संघ के वेबसाइट ह्म्स्रड्ढड्ड.ष्श.द्बठ्ठ के माध्यम से 22 अक्टूबर को दोपहर 12:00 पीएम से कराई जा सकती है, अन्य जानकारी हेतु अध्यक्ष अकरम खान, 9827112774 एवं सचिव सौरभ पंडा 7024141901 से संपर्क कर सकते है। संघ के संरक्षक अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दस बजाज, सह सचिव कुंदन सिंह, श्रीमती अरुणा चौहान, राजेश यादव,अजय थवाईत, श्याम गोयल, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल एवं हितेश वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को सहभागिता करने अपील की है।
26 को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
