कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक छात्रा ने 7 अक्टूबर को नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। 5वें दिन 11 अक्टूबर को लडक़ी की लाश मिली है। लडक़ी के मां के मुताबिक छात्रा प्रेग्नेंट हो गई थी। उसका बॉयफ्रेंड भी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वह परेशान थी। मामला कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, लडक़ी ने पावर हाउस रोड स्थित सोनालिया नहर में छलांग लगाई थी। नहर में पानी का बहाव तेज था। इस दौरान वहां मौजूद एक यातायात के सिपाही ने नहर में छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन बचा नहीं सका और लडक़ी की लाश बहकर रायगढ़ पहुंच गई।
कोरबा जिले से नहर में बही लडक़ी रायगढ़ जिले के खरसिया के बरगढ़ नहर किनारे झाडिय़ों में फंसी मिली है। मां ने बेटी के कपड़ों को देखकर शव की पहचान की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका की मां ने बताया कि वह मुड़ापार अंबेडकर बस्ती में रहती हैं। उनकी बेटी कक्षा 9वीं की छात्रा थी। सोमवार की शाम वह एक लडक़े के साथ निकली थी, जो उसका बॉयफ्रेंड था। उसके बाद वह घर वापस नहीं आई। उसे लगा वह सहेली के घर पर होगी और वापस आ जाएगी।
मृतिका की मां आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की मौत का कारण संतोष तिवारी है, जो उसकी बेटी को प्रताडि़त करता था। बार-बार पैसे की मांग करता था। बेटी प्रेग्नेंट भी हो गई थी, जिससे वह बेहद परेशान करता रहता था। युवक के प्रताडऩा के चलते ही बेटी ने जान दी है। मृतिका की मां ने बताया कि वह एक सोशल वर्कर है और वह एनजीओ के माध्यम से संस्था में काम करती है। जब भी वह घर से बाहर रहती तो युवक घर आया करता था। अक्सर घर पर ही समय बिताया करता था। इसका विरोध करने पर भी युवक नहीं मानता था। उसकी बेटी को ब्लैकमेल करता था। बताया जा रहा कि युवक संतोष कुमार टीपी नगर के पास मोटर गैरेज का काम करता है, जो दुकान भी चलाता है। मृतिका की मां ने आरोपी युवक संतोष तिवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
9 वीं की छात्रा ने ली आत्महत्या
मां बोली-बेटी प्रेग्नेंट थी, बॉयफ्रेंड करता था ब्लैकमेल
