सक्ती। जिले में पुलिस ने 235 नग नशीली सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 235 नग नशीली सिरप, बाइक और एक फोन जब्त किया गया है। आरोपी नशीली सिरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
टीआई बृजेश तिवारी ने बताया कि, ग्राम रगजा में चूना भटठी के पास युवक स्कूटी में नशीली कफ सिरप रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। जिसे पकडक़र पूछताछ करने पर अमित कुमार सारथी (32) ग्राम परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ का निवासी होना बताया। स्कूटी की तलाशी लेने पर पीले रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर 2 कार्टून में 235 नग प्लास्टिक शीशी में शीलबंद मिला। हर 100-100 एमएल की कुल 23500 एमएल बरामद किया गया, जिसकी कीमत 39950 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने नशीली पदार्थ कप सिरप रखने और बिक्री करने से संबंधित में वैध कागजात और लाइसेंस पेश करने कहा, लेकिन कोई वैध कागजात नहीं होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी अमित कुमार सारथी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) के तहत कार्रवाई की गई है।
खरसिया का युवक कफ सिरप खपाने सक्ती में तलाश रहा था ग्राहक
आरोपी से 235 नग नशीली सिरप बरामद
