बसना। विधायक सम्पत अग्रवाल के मार्गदर्शन व सरंक्षण में संकुल केन्द्र-सिंघनपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बोहारपार में कोचिंग संस्थान का शानदार आगाज मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के अगवाई में किया गया। विद्यादायिनी मां सरस्वती की छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर लक्ष्य कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पहार, पुष्पगुच्छ से स्वागत संकुल केंद्र के शिक्षकों, शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में सभी प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक, शिक्षक उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों के शुभाशीष आशीर्वचनों के साथ बसना ब्लॉक के संकुल केंद्र सिंघनपुर के कोचिंग सेंटर प्राथमिक विद्यालय बोहारपार में लक्ष्य कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। लक्ष्य कोचिंग सेंटर के संचालन प्रभारी की निगरानी में संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त विषय विशेषज्ञों की टीम गठित कर प्रतिदिवस कक्षा संचालन की बात कही। इस कोचिंग सेंटर में समस्त प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पाँचवी में नवोदय विद्यालय में प्रतिस्पर्धा करने वाले विद्यार्थी स्कूल समय अनुरूप दस बजे से चार बजे तक कोचिंग सेंटर में अध्ययन करेंगें। हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने, बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गुरु देव सदन तिवारी ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कार देने की बात कहें व सभी विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किए, पूर्णानंद मिश्रा ने भी लक्ष्य कोचिंग क्लास की सराहना करते हुए पुरे बसना विकासखण्ड के कोचिंग सेंटर का नाम लक्ष्य रखने की बात कहे जो संकुल केंद्र सिंघनपुर के लिए गौरव की बात है, सी. एस. पटेल जी संकुल प्राचार्य भुकेल,हेमचंद पटेल,प्राचार्य सिंघनपुर एवं दूसरे संकुलों से आये प्राचार्य, गुरुजन, संकुल समन्वयकों ने लक्ष्य।कोचिंग क्लास की सराहना की।
शिवकुमार साहू ने नवोदय विद्यालय कोचिंग सेंटर की रूपरेखा से सभी अतिथियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक संतलाल मुखर्जी,स्मार्ट टीचर गणेश पटेल, प्रेमचंद भोई, नवरतन चौहान, सीमा पंडा, तुलसी सोनी तस्मिता साहू, तिलक नायक, कुंती पटेल,मोहनलाल चौहान, उर्वशी नायक, जितेंद्र चौधरी, सुरेश विभार, सुरेश साहू, उबेराम पटेल, टुकेश्वर साहू, टिकमचंद्र त्रिपाठी, मीनाक्षी बेहरा,जन्मजय साव, ताराचंद चौधरी, विवेकानंद बेहरा, पूर्णिमा पांडे। उपरोक्त सभी का लक्ष्य कोचिंग सेंटर को चलाने में महति भूमिका रही।उक्त जानकारी ब्लॉक नोडल मिडिया प्रभारी डिजेन्द्र कुर्रे ने जानकारी दी।
लक्ष्य नवोदय कोचिंग सेंटर का आगाज
