रायगढ़। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से 01 से 31 जनवरी तक ‘राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026’ मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिलेभर में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन में डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं प्रतिष्ठित महिला समूह ‘दिव्य शक्ति रायगढ़’ के सदस्यों द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली की शुरुआत थाना यातायात परिसर से हुई, जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात उत्तम प्रताप सिंह एवं महिला समूह ‘दिव्य शक्ति रायगढ़’ की श्रीमती कविता बेरिवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए पुन: थाना यातायात में समाप्त हुई। इस दौरान रैली में शामिल महिलाओं ने हाथों में यातायात जागरूकता तख्तियां लेकर आम नागरिकों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने कहा कि हेलमेट सिर्फ कानूनी बाध्यता नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा का मजबूत कवच है। सडक़ दुर्घटनाओं में सिर पर चोट लगना मृत्यु का प्रमुख कारण होता है, ऐसे में मानक हेलमेट पहनने से गंभीर चोटों की संभावना काफी कम हो जाती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक बताया।
एडिशनल एसपी श्री सोनी ने सामाजिक संगठनों की सहभागिता को सराहनीय बताते हुए कहा कि महिला समूह ‘दिव्य शक्ति रायगढ़’ का यह प्रयास समाज में सुरक्षित यातायात का सकारात्मक संदेश दे रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा पीछे बैठने वाले सवारी को भी हेलमेट पहनाएं। उन्होंने कहा कि आपकी छोटी-सी लापरवाही आपके पूरे परिवार को बड़े दु:ख में डाल सकती है। सडक़ दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होती हैं, जबकि हेलमेट पहनने से ऐसी दुर्घटनाओं में जान जाने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। एसएसपी श्री सिंह ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता देने की अपील की।
हेलमेट पहनने को लेकर महिला पुलिस के साथ ‘दिव्य शक्ति’ ने निकाली रैली
एएसपी सोनी व डीएसपी यातायात सिंह ने दिखाई हरी झंडी



