बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को पुलिस और केंद्रीय बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां कुल 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 20 पर कुल 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में डीवीसीएम सोनू हेमला उर्फ कोरोटी (8 लाख इनामी) भी शामिल है, जिसने अपनी पत्नी के साथ हथियार डाल दिए। आत्मसमर्पण कार्यक्रम पुलिस और केंद्रीय बल अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये का चेक पुनर्वास सहायता के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, बस्तर रेंज के आईजी बीएस नेगी, बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव समेत कोबरा, केरिपु और डीआरजी अधिकारी मौजूद रहे। आत्मसमर्पण का कारण पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन नक्सलियों ने संगठन में आंतरिक मतभेद, विचारधारा से मोहभंग, ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं की पहुंच और परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जीने की चाहत के चलते आत्मसमर्पण किया है।
सुरक्षा कैंप, सडक़, बिजली, पानी और शासन की योजनाएं अब ग्रामीणों तक पहुंच रही हैं। नक्सली संगठन की कठोर विचारधारा से युवा अब दूरी बना रहे हैं। सुरक्षा बलों के लगातार संवाद और भरोसे ने भी नक्सलियों को मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित किया। आत्मसमर्पण करने वाले प्रमुख नक्सली सोनू हेमला उर्फ कोरोटी डीव्हीसीएम इनाम 8 लाख, कल्लू पूनेम उर्फ रंजीत पीपीसीएम कंपनी नं. 02, इनाम लाख, कोसी कुंजाम पीपीसीएम कंपनी नं. 02, इनाम 8 लाख, मोटी पूनेम उर्फ हड़मे- पार्टी सदस्य, कंपनी नं. 02, इनाम 8 लाख पांडे पूनेम- कंपनी सदस्य, इनाम 8 लाख छोटू कुंजाम उर्फ बडडे पीएलजीए सदस्य, इनाम 8 लाख, मंगली पोटाम एसीएम दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, इनाम 5 लाख बोटी ओयाम उर्फ लालू एसीएम इंद्रावती एरिया कमेटी, इनाम 5 लाख मंगली मोडिय़म- भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य, इनाम 2 लाख सोमड़ी अवलम- प्लाटून सदस्य नं. 10, इनाम 2 लाख पांडे पूनेम- प्लाटून सदस्य नं. 02, इनाम 2 लाख, छोटू कुंजाम उर्फ रेखा-प्लाटून नं. 11, इनाम 2 लाख सोमारी कलमू- प्लाटून नं. 12, इनाम 2 लाख सुकड़ी गावड़े उर्फ शामबत- पार्टी सदस्य, के.के. सब डिवीजन ब्यूरो, इनाम 2 लाख विमला पूनेम- नेशनल एरिया कमेटी सदस्य, इनाम 2 लाख मंगडू अवलम उर्फ मांझी- दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम, इनाम 2 लाख महादेव ताती उर्फ मनकू- गंगालूर एरिया कमेटी सदस्य, इनाम 2 लाख छोटू कुंजाम पीएलजीए सदस्य, इनाम 2 लाख राजू मडक़म सीएनएम सदस्य, ताकीलोड आरपीसी इनाम 50 हजार बामन कोवासी उर्फ कोर्राम-सीएनएम सदस्य, इनाम 50 हजार इसके अलावा जनताना सरकार उपाध्यक्ष, सदस्य, मिलिशिया प्लाटून और डीएकेएमएस से जुड़े कई कार्यकर्ता भी संगठन छोडक़र मुख्यधारा से जुड़े हैं।
बीजापुर में 30 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण
गृहमंत्री ने सुरक्षाबलों को दी बधाई
