रायगढ़। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर रविवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़ लगी रही, जिससे जहां ट्रेनों में जगह नहीं थी तो वहीं बसें भी पूरी तरह से पैक होकर रवाना हो रही थी। साथ ही अधिक भीड़ होने के कारण कई लोग निजी वाहन का भी सहारा लेते नजर आए। साथ ही इस साल रक्षाबंधन त्यौहार तीन शुभ योग में मनाया जाएगा जिससे इसका शुभ मुहुर्त दोहपर डेढ़ बजे से शुरू हो रहा है। इस कारण कई लोग सोमवार को सुबह में जाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
उल्लेखनिय है कि इस श्रावण मास की शुरूआत भी सर्वार्थ योग से शुरू हुआ और समापन भी इसी योग से हो रहा है, साथ ही इसके अलावा दो और भी शुभ योग बन रहे हैं, लेकिन इस दौरान भद्रा काल होने के कारण सुबह में रक्षाबंधन का मुहुर्त नहीं बन पा रहा है। जिससे दोपहर बाद ही बहने भाई की कलाई पर राखी बांध सकेगी। ऐसे में एक दिन पहले से लोग अपने घर जाने के लिए निकल गए थे, जिससे रविवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैैंड में यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई, जिससे ट्रेन आते ही लोग दौड़ पड़ रहे थे, जिससे कुछ लोग चढ़ पा रहे थे, तो कुछ पिछे आ रही ट्रेन के इंतजार में घंटों प्लेटफार्म पर बैठे नजर आए। इस दौरान ज्यादातर लोकल यात्री ही थेे, जिससे ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण बस में भी सफर करने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पहुंचे थे। जहां से निकलने वाली सभी बसें सीट से अधिक सवारी लेकर निकल रही थी। इस दौरान बस एजेंटों का कहना था कि ज्यादातर यात्री तो एक दिन पहले से ही अंबिकापुर, सीतापुर व जशुपर सहित अन्य जगह के लिए टिकट बुक करके रखे थे, जिसके चलते लोकल यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रहा था, लेकिन समय से पहुंचना था, इस कारण ज्यादातर लोग खड़े होकर भी सफर करने को तैयार थे। साथ ही पूरे दिन बस स्टैंड का प्रतिक्षालय यात्रियों से भरा हुआ था। वहीं कई यात्री अधिक भीड़ के चलते वाहन बुक करके भी रवाना हुए।
इस संबंध में पंडितों के अनुसार पूर्णिमा सोमवार को पड़ रहा है, जो शिवजी का प्रिय दिन होने के कारण भगवान को सुबह में राखी बांध सकते है, लेकिन 19 अगस्त की रात 2.21 बजे से भद्रा शुरू होकर सुबह 9.51 बजे तक रहेगा, फिर 10.53 बजे तक भद्रा पुछ रहेगा, इसके बाद भ्रदा मुख 10.53 से 13.37 बजे रहेगा। जिसके चलते रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त दोपहर एक बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक रहेगा। इस दौरान बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बंाध सकती है। इसके साथ ही सोमवार को सुबह 5.53 बजे से 8.10 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। इसके साथ ही शोभन योग भी शुरू हो जाएगा जो 20 अगस्त की रात 12.47 बजे चलेगा, वहीं रवि योग और श्रावण नक्षत्र का भी एक साथ विशेष संयोग बन रहा है, जो इस रक्षाबंधन को और विशेष बना रहा है।
पूरे दिन बाजार में रही चहल-पहल
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को होने के कारण रविवार को पूरे दिन बाजार में चहल-पहल बनी रही, जिससे हमेशा जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। वहीं राखी की दुकानों में जमकर खरीदी हुई। इस दौरान व्यवसायियों ने बताया कि सुबह से लेकर देर रात तक बिक्री हुई है। साथ ही इस बार अलग-अलग तरह के और लोगों के डिमांड के अनुसार बाजार में राखी बाजार में आई थी। जो लेागों को खुब पंसद आया।
मिठाइयों की हुई जमकर बिक्री
रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए शहर में जगह-जगह मिठाई का स्टाल लगाया गया है। वहीं सोमवार को भी पूरे दिन स्टाल सजेगा। मिठाई व्यवसायी दुकान में तो मिठाई बचेते ही हैं, साथ ही लोगों की भीड़ को देखते हुए दुकान के बाहर भी टेंट लगाकर मिठाई बेच रहे हैं।
राखी को लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में यात्रियों की भीड़
भद्रा काल होने के कारण दोपहर बाद बांध सकेंगे रक्षाबंधन
