रायगढ. मानसिक रूप से कमजोर कपड़ा व्यवसायी की अज्ञात लोगों ने पीटाई कर दिया था, जिससे उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया, इस दौरान शुक्रवार को शाम को उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के मोतिहारी जिला अंतर्गत ग्राम सिंघातिया निवासी ओमप्रकाश गुप्ता पिता स्व. शिव साय गुप्ता (45 वर्ष) विगत 20 सालों से कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी में रहता था, और यहां ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले बाजार में कपड़ा बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन करने लगा था, जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। जिससे हमेशा किसी न किसी से विवाद करते रहता था। ऐसे में विगत 15 दिन पहले घर से निकला था और शराब के नशे में किसी से विवाद हो गया था, जिससे अज्ञात लेागों ने उसकी पीटाई कर दी थी, ऐसे में जब वह घर आया तो उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने विगत 12 सिंतबर को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मारपीट में घायल कपड़ा व्यपारी की उपचार के दौरान मौत
