रायपुर। प्रदेश में साइबर क्रिमिनल्स ने नेताओं और अफसरों के सोशल मीडिया हैंडल को निशाना बनाया है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुेदव साय से लेकर भाजपा नेता और कलेक्टर तक शामिल हैं। शातिर ठगों ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट और अफसरों को निर्देश तक भेज दिए हैं।
साइबर क्रिमिनल इतने शातिर हैं कि उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष का वॉट्सऐप हैक किया, जबकि सरगुजा कलेक्टर का फेक वॉट्सऐप अकाउंट ही बना डाला। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। अभी तक पता नहीं चल सका है कि आईडी को कहां से, और किसने हैक की है।
सीएम के फेक अकाउंट में 684 लोग जुड़े
सीएम साय के फेक फेसबुक अकाउंट में उनकी तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा आईडी के कवर में मोदी की गारंटी वाली कवर फोटो लगी है। इसमें साय के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा को दिखाया गया है। इसके अलावा डिटेल्स वाले सेक्शन में खुद को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन लिखा है। मुख्यमंत्री के नाम और फोटो देखकर इस आईडी से करीब 684 लोग जुड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इस आईडी से कुछ अधिकारियों को मैसेज भी भेजा गया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के कई समर्थक इस आईडी को टैग कर अपनी पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं। जिसे सैकड़ों लोग लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा- जांच जारी
सीएम साय के फेसबुक हैक मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के ्रस्क्क संदीप मित्तल ने कहा कि, कुछ व्हीव्हीआईपी लोगों की फर्जी आईडी की शिकायत आई है। साइबर एक्सपर्ट की टीमें जांच कर रही है। आईडी को कहां से बनाया गया, इसे कौन चला रहा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर की गई है।
सीएम के फेक फेसबुक अकाउंट से अफसरों को निर्देश
फ्रेंड लिस्ट में सबसे ज्यादा बीजेपी नेता
