रायगढ़। जिले के एक ग्रामीण किसान के घर के सामने से ट्रेक्टर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त किसान की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छोटे भंडार निवासी गोविंद राम पटेल 37 साल ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी जोन डीयर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 एएच 6160 को 08 जुलाई को खेती किसानी करने के पश्चात शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने ही घर के सामने खड़ी किया था। जिसके बाद रात में खाना खाकर वह सो गया था सुबह उठकर देखा तो उसकी ट्रेक्टर मौके से गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद ट्रेक्टर के नही मिलने के बाद उसने गांव के सरपंच योगेश चौहान, पंच धरमसिंह पटेल को भी ट्रेक्टर चोरी होनें की घटना से अवगत कराया।
पीडि़त किसान ने बताया कि उसकी ट्रेक्टर जोन डियर 4-5 साल पुरानी है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रूपये के है जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीडि़त ग्रामीण ने ट्रेक्टर चोरी हो जाने की रिपोर्ट पुसौर थाने में लिखाई है जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
घर के सामने से कृषक का ट्रैक्टर ले उड़े चोर
