रायगढ़। जिले की एक मात्र नृत्य कलाकारों की संस्था रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने सावित्री नगर स्थित गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अंचल भर के डांस कलाकारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ नृत्य कला संस्थान के संरक्षक व समाज सेवी महावीर अग्रवाल थे। उन्होंने सभी नृत्य कलाकारों को होली की बधाई दी और संस्था की सराहना करते हुए कहा कि होली का पर्व जीवन को उत्साह और उमंग से भर देता है। होली के विविध रंगों की तरह ही जीवन के भी रंग हैं, जिसका हमें आनंद उठाना चाहिए। उन्होंने सभी को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और उनके साथ होली गीतों पर थिरक कर खुशियां बांटी। कार्यक्रम के दौरान संस्था से जुड़े कलाकारों ने एक से बढक़र एक नृत्य की प्रस्तुति दी। सभी ने थिरकते हुए होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के संस्थापक दिवाकर राव वासनिक, भूतपूर्व अध्यक्ष हेमंत महंत, सचिव प्रेरणा देवांगन, सह सचिव संपत चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी आशीष यादव, प्रतीक देवांगन व सदस्यों में रमेश चौहान, रमेश जांगड़े, नरेश चौहान, जितेंद्र देवांगन, करण वैष्णव, किस्मत चौहान सहित जिलेभर से आए नृत्य कलाकारों का योगदान रहा।