रायगढ़. एक युवक ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम सरसकेला निवासी उमेश कुमार दिवाकर पिता कोतराम दिवागर (27 वर्ष) कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में था, लेकिन अभी तक उसे कहीं काम नहीं मिलने से बेरोजगारी की दंश झेल रहा था। ऐसे में उसके परिजन अब शादी करने की चर्चा कर रहे थे, लेकिन नौकरी को लेकर परेशान रहता था। वहीं परिजनों ने बताया कि उसके शादी के लिए लडक़ी देखे थे, लेकिन उसका कहना था कि शादी करुंगा, लेकिन उसमें किसी भी रिश्तेदार को नहीं बुलाउंगा, इस बात को लेकर परिवार में भी तनाव की स्थिति थी, ऐसे में गुरुवार दोपहर में उसने खेत घुमने के लिए गया और उधर ही जहर सेवन कर लिया, कुछ देर बाद घर आया तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी थी, जिससे पूछने पर बताया कि जहर सेवन किया है। जिससे परिजन उसे पहले खरसिया अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, ऐसे में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा था, लेकिन गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहंीं पुलिस का कहना है कि मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। जिससे मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने जहर सेवन कर दी जान
