रायगढ़। जिले में फिल्मी अंदाज में डिलीवरी ब्वाय का रास्ता रोककर चाकू की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक भुवनेश्वर नायक ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीरपुर संतनगर का रहने वाला है और वह बड़ेरामपुर शराब दुकान के पास स्थित एमेजान कार्यालय में डिलीवरी ब्वाय के रूप में काम करता है। कल सुबह वह सामान की डिलीवरी करने के लिये अपनी मोटर सायकल से पूंजीपथरा की तरफ गया हुआ था। पीडि़त युवक ने बताया कि वह ग्राहको को सामान देकर व पैमेंट लेकर अपने घर हमीरपुर चला गया था जहां से कल का पैमेंट 10 हजार रूपये जो कि घर में रखा था उसे लेकर वापस पूंजीपथरा आया, बाद गेरवानी, सराईपाली का सामान डिलीवरी किया जहां से उसे कुल 6 हजार 728 रूपये मिला था उसे भी अपने पर्स में रखा।
पीडि़त युवक ने बताया कि पर्स में कुल 16 हजार 728 रूपये एवं आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आईडी रखा था शाम 06 बजे लगभग गेरवानी से निकलकर अपने मो0 सायकल से उर्दना की तरफ आ रहा था कि इसी बीच शाम करीब साढ़े 06 बजे लाखा केलो डेम गेट के पहले मेन रोड पर पहुंचा ही था कि एक काले रंग की मोटर सायकल में तीन अज्ञात व्यक्ति आये और अपना मो0सा0 को आगे खडा करते हुए दो लोगों के द्वारा पीछे से पकडक़र गाड़ी से उतारकर चाकू की नोक पर पर्स में रखे नगदी रूपयों की लूट करते हुए धक्का मारते हुए फरार हो गए।
चाकू से किया था हमला
पीडि़त भुवनेश्वर ने यह भी बताया कि अज्ञात युवकों के द्वारा पर्स की लूट के दौरान उसके गले, दाहिने कलाई के पास चाकू मार दिया फिर तीनों अज्ञात लुटेरे बाईक से गेरवानी की तरफ भाग निकले। इस घटना के बाद पीडि़त युवक ने अपने साथी को घटना से कराया।
थाने में हुआ मामला दर्ज
बहरहाल पीडि़त युवक की रिपोर्ट के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 3(5) 309(6) के तहत अपराध दर्ज करते हुए उनकी पतासाजी में जुटते ही आरोपियों के भागने वाले मार्गो में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि पीडि़त युवक की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस एक टीम बनाकर आरोपियों के बताए गए हुलिये के अनुसार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
चाकू की नोक पर डिलीवरी ब्वाय से लूट
तीन अज्ञात आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम, मामले की जंाच में जुटी पुलिस
