रायगढ़। रायगढ़ के तहसील तमनार के ग्राम पंचायत गारें में आज खमरिया जनसुनवाई में हुए जनसुनवाई में हुए लाठीचार्ज के बिरोध मानव अधिकार आयोग कोयला सत्याग्रह तमनार जनचेतना रायगढ़ के सहयोग से सम्मेलन किया गया जिसमें सबसे पहले पर्यावरणविद श्री श्रीधर को श्रद्धांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद मिथिलेश डांगी द्वारा प्राकृतिक संसाधन की लूट को लेकर बात रखी गई फिर हरिहर पटेल द्धारा तमनार क्षेत्र हो रहे कोयला खनन से हो रही समस्या और हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर बात रखी गई इसके बाद राजेश त्रिपाठी जनचेतना रायगढ़ द्वारा खनन से हो रहे पर्यावरण को नुक्सान एंव पांचवीं अनुसूची क्षेत्र घोषित होने के बाद ग्राम सभा की हो रही अनदेखी वन अधिकार कानूनों के उल्लंघन पर्यावरण से पड़ रहे स्वास्थ प्रभाव बढ़ रहे सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही मौत के मुद्दे पर बात रखी गई।
सविता रथ जनचेतना रायगढ़ द्वारा पर्यावरण के होने से क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव पर अपनी बात रखा गया आज के सम्मेलन में मिथिलेश डागी भारखंड हरिहर पटेल सरास्वती पटनायक राजेश त्रिपाठी जन चेतना रायगढ़ सविता रथ बंशी पटेल पेलमा शिव पटेल राजेश गुप्ता पदनाभ प्रधान अमृत भगत श्याम राठिया रामेश्वर समर्थ अनिल अग्रवाल बाबूलाल राठिया दयानंद पटनायक कृष्णा साव एंव 10 गांव के ग्रामीण महिलाएं पुरूष शामिल हुए आज के मंच संचालन उमा बोहिदार ने किया।
खत्म होते जल जंगल जमीन के खिलाफ ग्रामीणों का सम्मेलन
गारे सम्मेलन में खम्हरिया लाठी चार्ज के खिलाफ फूटा आक्रोश
