रायगढ़। आरपीएफ पुलिस के द्वारा टे्रन में फेरी करने वाली महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीडि़त महिला के द्वारा मामले की शिकायत कोर्ट में करने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडि़त महिला उत्तरा बाई महिलाने ने बताया कि वह जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौदहापारा वार्ड नं. 31 की रहने वाली है। उसने बताया कि 7 मई को मतदान करने के बाद जब वह आटो से रेलवे स्टेशन पहुंचकर जैसे ही ककडी उतारी तभी आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे थाने ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। पीडि़त महिला ने आरपीएफ पुलिस के 6 अधिकारियों पर नामजद मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही साथ महिला ने अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत उसने रायगढ़ कोर्ट के माध्यम से हाईकोर्ट में करने की बात कह रही है।
हमेशा की जाती है पैसे की मांग
पीडि़त महिला ने बताया कि आरपीएफ पुलिस के द्वारा हमेशा उससे पैसे की मांग की जाती है। महिला का यह भी कहना था कि इस कारोबार में पेट चलना मुश्किल हो रहा है ऐसे में रोजाना वो आरपीएफ पुलिस को एक-एक हजार कैसे दे सकेगी। पहले महीने में दो हजार देते थे वैसा वो महीने में पैसे देने को तैयार है।
दरवाजा बंद करके पीटा
पीडित महिला ने बताया कि आरपीएफ जवानों के द्वारा उसे थाने ले जाकर दरवाजा बंद करते हुए मारपीट की गई है। इससे पहले कभी भी उसके साथ मारपीट नही हुई है। बस रायगढ़ में ही उसके साथ मारपीट हुई है। महिला ने बताया कि अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत उसने रायगढ़ कोर्ट के माध्यम से हाईकोर्ट में की है। जिसमें 15 दिनों के बाद फैसला आने की बात कही गई है। पीडि़त महिला ने आरपीएफ के 6 पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया है।
पहले टे्रन में भीख मांगती थी महिला
महिला ने बताया कि वह बचपन से टे्रन में भीख मांगकर अपना पेट पालते आ रही थी। 15 साल पहले रायगढ़ के कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे दो रूपये देते हुए व्यापार करते हुए कमाने खाने का तरीका सिखाया और ककडी खीरा दिया तब से महिला टे्रन में खीरा ककडी बेचकर अपना पेट पालते आ रही है।
प्रतिदिन एक हजार रूपये की मांग
महिला ने यह भी बताया कि आरपीएफ पुलिस के द्वारा रोजाना एक हजार रूपये की मांग की जाती है। ब्रजराजनगर वाले, छापा वाले, रायगढ़, बिलासपुर वाले पकड़ते हैं तो एक हजार और महीना का अलग और डेली का अलग से पैसे की मांग की जाती है और तो और टे्रन में चढऩे के नाम पर सौ रूपये अलग से मांग की जाती है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि महिला आदतन अपराधी है, थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, यहां तक कि उक्त महिला के द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। महिला के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है।
महिला ने रेलवे पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
महिला ने उच्च न्यायालय में की शिकायत
