रायगढ़। शहर के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन द्वारा तीन महीने तक हथकरघा प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दी गई है। इससे नाराज शहर के खिलाडिय़ों ने इसपर आपत्ति जताया है। सोमवार को नाराज खिलाडिय़ों ने जमकर प्रदर्शन किया और रैली निकालते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी से 10 मार्च तक शहर के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा हथकरघा प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिये व्यवसायिक उपयोग के लिये अनुमति दे दी है। इसके विरोध में इस मैदान में प्रतिदिन खेलने वाले खिलाडिय़ों के अलावा खेल संगठन ने इसका विरोध करते हुए सडक़ पर उतरे।
सोमवार की सुबह खिलाडिय़ों ने एक रैली निकालकर सडक़ में खेलते हुए पहले नगर निगम पहुंचे और वहां उन्होंने खेलकर अपना विरोध जताया। इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर खेल मैदान का व्यवसायी उपयोग न करने की मांग की है।
खिलाडियों की मांग है कि खेल मैदानों में लगने वाले प्रदर्शनी को कैंसिल किया जाए। खिलाडिय़ों का यह भी कहना था कि रामलीला मैदान में आए दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहता है।शहर के युवा खिलाड़ी सुबह व शाम के समय यहां खेल का अभ्यास करते हैं। इस बीच अचानक यहां प्रदर्शन लगा दिये जाने की वजह से तीन महीनों तक वे खेल के अभ्यास से वंचित रह जायेंगे।
इस संबंध में कांग्रेस नेता शाखा यादव ने कहा कि नगर निगम के परिषद की बैठक में खेल मैदान को व्यवसायिक उपयोग में न देने का प्रस्ताव पास भी किया गया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन परिषद के निर्णय को अनदेखी कर रहा है।
रायगढ़ में खेल मैदान के कमर्शियल उपयोग से खिलाड़ी नाराज
रामलीला मैदान में तीन महीने लगेगी हथकरघा प्रदर्शनी, खिलाडिय़ों ने रैली निकालकर किया विरोध
