रायगढ़। शहर की थवाईत महिला समिति के सदस्यगण हर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम को मिलजुलकर यादगार ढंग से मनाते हैं। समिति की परंपरा के अनुरुप सदस्यों ने विगत दिवस 4 जनवरी को हर वर्ष की तरह इस बार भी नव वर्ष की खुशी में पिकनिक व वन भोज का यादगार ढंग से आयोजन किया। थवाईत महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती दिशा थवाईत ने बताया कि पिकनिक व वन भोज का कार्यक्रम सीता थवाईत, अन्नुश्री थवाईत, दीप्ति थवाईत व नीतू थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में नगर वन में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी महिला सदस्यों ने सर्वप्रथम समिति की मासिक मीटिंग की। जिसमें सभी ने अपने विचारों को अभिव्यक्त किए साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा को भी भव्यता देने के लिए योजनाओं को नवरुप दिए।
मनभावन कार्यक्रम की प्रस्तुति
समिति की मासिक मीटिंग के पश्चात सभी महिला सदस्यों ने पिकनिक वन भोज का कार्यक्रम किए। जहाँ महिला सदस्यों के साथ बच्चों ने भी भाग लिया और पारिवारिक माहौल में सभी ने पिकनिक का भरपूर आनंद लिए साथ ही विभिन्न प्रकार के मनोरंजनात्मक खेल प्रतियोगिता का उन्होंने आयोजन भी किया। जिसमें समाज की महिलाएँ व बच्चों ने भाग लेकर माहौल को और भी खुशनुमा बनाया। मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता कार्यक्रम के पश्चात सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात सभी ने लज़ीज़ व्यंजनों व भोजन का भी आनंद लिए। वहीं पिकनिक वन भोज के कार्यक्रम को सफल बनाने में थवाईत महिला समिति की सभी सदस्यों व बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।
थवाईत महिला समिति ने पिकनिक व वन भोज का किया यादगार आयोजन
समाज के बच्चों के लिए हुआ विविध कार्यक्रम



